3 आईएफएस अधिकारियों का तबादला, चूड़ामणि कवर्धा के नए DFO


रायपुर. राज्य शासन ने 3 आईएफएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक चूड़ामणि सिंह उप…
रायपुर: राज्य शासन ने 3 आईएफएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक चूड़ामणि सिंह उप वन मंडलाधिकारी मुंगेली से वन मंडलाधिकारी कवर्धा वन मंडल, दिलराज प्रभाकर वन मंडलाधिकारी कवर्धा से वनमंडलाधिकारी खैरागढ़, संजय यादव को वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ से कार्या. प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरण्य भवन नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है.

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा कोदो, कुटकी एवं रागी के फसल लेने वाले कृषकों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इसके तहत अब छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत राज्य लघु वनोपज संघ के समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा उनके क्षेत्र के अंतर्गत कृषकों द्वारा उत्पादित कोदो, कुटकी एवं रागी को निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा विगत 25 फरवरी 2021 को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार छत्तीसगढ़ के अनुसूचित क्षेत्रों में कोदो, कुटकी एवं रागी का प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर खरीदी की रही थी. जिसे बढ़ाकर अब पूरे प्रदेश में राज्य लघु वनोपज संघ के समस्त प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों द्वारा किया जाएगा.