ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
पंडरिया:आज कुकदुर अस्पताल में मिले 3 कोरोना पाज़ीटिव

पंडरिया:आज कुकदुर अस्पताल में मिले 3 कोरोना पाज़ीटिव
आज कुकदुर अस्पताल में 12 एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें 2 कोरोना पाज़ीटिव मिले दोनों गर्भवती हैं एक कामठी और एक दैहानटोला से हैं चेकपोस्ट में 1 कोरोना पाज़ीटिव पाया गया हैरत की बात ये है कि इनमें किसी प्रकार का लक्षण दिखाई नहीं दे रहा था। मेडिकल की भाषा में इसे एसिम्पटोमेटिक कहा जाता है। तीनो को डिस्ट्रिक्ट कोविड हास्पिटल कवर्धा रिफर किया गया है।

