Uncategorized

डीजल चोरी कर फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

पोड़ी। ट्रकों से डीजल चोरी कर फरार तीन अन्य आरोपियों को पोड़ी पुलिस गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा है।आरोपियों की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने आदेश मिलने पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा चौकी व साइबर के संयुक्त टीम फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी।

रविवार की रात्रि मुखबीर से सूचना पर तत्काल रात में ही संयुक्त टीम गठित कर ग्राम बिरगहनी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा रवाना हुए। मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर दबिश दिया। पुलिस को देखकर तीन अलग अलग ट्रकों से डीजल चोरी के फरार आरोपी दिलीप कुमार पिता लक्ष्य राम खुटे (22), भीम उर्फ शिवकुमार बघेल पिता मंदरू बघेल (37), अनुज कुमार पिता राजेंद्र कुमार (27) निवासी ग्राम बिरगहनी ब थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को पुलिस हिरासत में लिया गया।

पूछताछ करने पर 29 जनवरी व 03 जुलाई 2022 के रात्रि बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 10 बीजे 0834 और पोड़ी? आकर 03 अलग-अलग 14 चक्का ट्रक से डीजल चोरी करना डीजल चोरी के फरार 03 स्वीकार किया। इसके बाद आरोपियों को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

इसी मामले में पूर्व प्रकरण के आरोपी सूर्या कुमार बघेल पिता महत्तरा (28) साकिन बिरगहनी ब थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा और चोरी का माल खरीदने वाले को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

इस कार्य में सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, बलदाऊ सत्यवंशी, राजपाल धुर्वे, आरक्षक अगेश मरावी व साइबर टीम के प्रधान आरक्षक शमशेर अली का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page