ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
सोनपुरी में 24 घंटे का रामधुनी आयोजन सम्पन्न

सोनपुरी में आयोजित 24 घंटे के श्री सीताराम रामधुनी आयोजन में क्षेत्र की विभिन्न रामधुनी मंडलियों ने भाग लिया।

➡️ इस आयोजन में बिपतरा मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कारस्वरूप ₹5001 प्रदान किए गए।
➡️ खपरी मंडली द्वितीय स्थान पर रही और उन्हें ₹4001 की राशि दी गई।
➡️ तृतीय स्थान बहरमुडा मंडली को मिला।
भक्त मंडलियां ढोलक और मजीरों की थाप पर श्री सीताराम का उच्चारण करते हुए भक्ति में झूम उठीं। पूरे आयोजन स्थल पर भक्ति और आनंद का माहौल छा गया।