24 घंटे की रामधुनी का आयोजन ग्राम मडमडा में


पांडातराई । ग्राम मडमडा में जय माँ महामाया बोल बम समिति द्वारा 24 घंटे का अखंड रामधुनी का आयोजन किया गया

ग्रामीणों ने बताया कि यह अखंड राम नाम संकीर्तन – रामधुनी यज्ञ गांव की शांति, सद्भाव के लिए किया जा रहा है। रामधुनी यज्ञ में 24 घंटा राम नाम संकीर्तन किया जाता है। ग्रामीण सहित आस – पास गांव के लोग भी इस कार्यक्रम में आकर भक्ति का आनंद लेते हुए दिखे। बुधवार को 1.45 बजे पंडित के द्वारा अखंड रामधुनी की पूजा पाठ शुरू हुआ । गांव में भक्ति की अमृतमय गंगा बह रही थी लोग कार्यक्रम से दो- तीन सप्ताह पहले गांव मे मंदिर के चारों तरफ सफाई व गांव में भी भक्ति में वातावरण बना रहा। रामधुनी यज्ञ का समापन गुरुवार को हुआ। समापन कार्यक्रम में घंटों समिति द्वारा किया गया। प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे आस पास के अनेक गाव जैसे , छीरहा , घोघरा , मरियाटोला , छांटा , पाढी , घुघरी , घोठा , राम्हेपुर , कामाडबरी , भलपहरी , तुलसी मानस परिवार मडमडा कार्यक्रम मे उपस्थित हुव्रे इस पूरे कार्यक्रम मे बुजुर्गो का विशेष मार्गदर्शन रहा बच्चे एवं युवाओ मे काफी उत्साह उमंग देखने को मिला

गोंठान के समीप तालाब के पास जय माँ महामाया बोल बम समिति द्वारा शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन कर शिव मंदिर का शिलन्यास किया गया