World
News Ad Slider
स्विट्जरलैंड में डिलीवरी वैन में बंद मिले भारतीयों समेत 23 प्रवासी, ठूंस-ठूंस कर भरा गया, खड़े होकर कर रहे थे सफर, हवा का भी इंतजाम नहीं

Migrants in Switzerland: अधिकारियों ने पाया कि वैन में माल रखने वाली जगह में प्रवासियों को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था और वहां खिड़की भी नहीं थी। पुलिस ने कहा कि प्रवासी वैन में खड़े होकर सफर कर रहे थे, जिसके दरवाजे बंद थे और वह लगातार कई घंटों से बिना रुके चल रही थी।




