ChhattisgarhKabirdham
बड़ी खबर:2 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, शलभ कुमार सिन्हा कवर्धा के होंगे नए एसपी, देखें सूची


कवर्धा व सुकमा जिले के SP बदले गए, राज्य शासन ने किया आदेश
कवर्धा :30 सितम्बर 2020 ।राज्य सरकार ने दो जिलो के SP बदले है । शलभ कुमार सिन्हा को कबीरधाम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है , वही कबीरधाम के SP के. एल. ध्रुव सुकमा के पुलिस अधीक्षक होंगे ।

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है , आईपीएस के. एल. ध्रुव 2008 के अफसर है, वही शलभ कुमार सिन्हा 2014 बैच के पुलिस अधिकारी है ।