ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

18 प्लस वालों में दिखा कोरोना टिकाकरण के लिए उत्साह

सोमवार को 1280 लोगों ने कराया टिकाकरण।

कवर्धा। कोरोना टिकाकरण को लेकर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में उत्साह देखने को मिली। सोमवार को जिले के अर्बन क्षेत्रों कवर्धा शहरी क्षेत्र, पिपरिया नगर पंचायत, बोड़ला, पांडातराई, लोहारा व पंडरिया नगर पंचायतों में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टिकाकरण का प्रथम दिन था।
सोमवार को पहले ही दिन अर्बन क्षेत्रों में होने वाले टिकाकरण केंद्रों में शाम 4 बजे तक 1280 लोगों ने कोरोना टिकाकरण कराया।

कहां किस वर्ग को कितना टिका

कोरोना टिकाकरण जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के ने इस सम्बंध में बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग टिकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। कवर्धा शहरी क्षेत्र में 4 व अन्य सभी नगर पंचायतों में एक-एक केंद्र बनाकर एपीएल, बीपीएल व अंत्योदयकार्ड धारियों का अलग-अलग कक्षों में टिकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि-

शासकीय कन्या शाला कवर्धा

एपीएल वर्ग – 180
बीपीएल – 87
अंत्योदय – 13

शासकीय करपात्री स्कूल कवर्धा

एपीएल – 180
बीपीएल – 119
अन्त्योदय -21

फ्रंटलाइन वर्कर्स

पत्रकार व परिवार गण- 61

अधिवक्ता व परिवार गण- 50

नगर पंचायत पिपरिया

एपीएल-70
बीपीएल-50
अंत्योदय – 23

नगर पंचायत लोहारा

एपीएल-88
बीपीएल-30
अंत्योदय – 05

नगर पंचायत पंडरिया

बीपीएल- 81
एपीएल- 183
अन्योदय- 20

नगर पंचायत पांडातराई

एपीएल-160
बीपीएल-160
अंत्योदय – 50

नगर पंचायत बोड़ला

एपीएल- 60
बीपीएल- 26
अंत्योदय- 6
आज जैसा उत्साह जिले के अंतिम व्यक्ति को कोरोना टिका लगते तक बनाये रखें- जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा

जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा समेत नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, एसपी सलभ कुमार सिन्हा व जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल ने आज टिकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान हितग्राहियों से बातचीत करके उनका अनुभव जानने की कोशिश भी अधिकारियों द्वारा की गई। लोगों में टिकाकरण को लेकर जिस तरह उत्साह दिख रहा है, यह जिले के अंतिम व्यक्ति के टिकाकरण तक बरकरार रखने की अपील भी की गई है। जिला कलेक्टर श्री शर्मा ने युवाओं से अपील की है कि वालेंटियर्स की भूमिका निभाते हुए जिनको टिकाकरण का लाभ मिल रहा है वे औरों को भी अवश्य प्रेरित करें, जिससे जिले में सत-प्रतिशत टिकाकरण किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page