पंडरिया: पांडातराई के 163 लोग नहीं चुकाए थे बिजली बिल ,सबके कटे कनेक्शन….

पंडरिया: पांडातराई के 163 लोग नहीं चुकाए थे बिजली बिल, सबके कटे कनेक्शन..

पांडातराई : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए एक अभियान चलाया गया, जिसमें क्षेत्रीय व स्थानीय स्तर पर गठित अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जिले के पांडातराई वितरण केंद्र में अभियान चलाकर 220 बकायेदारों उपभोक्ताओं से ₹761000 की वसूली की| बाकी राशि का भुगतान नहीं करने वाले 163 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए ,इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि जल्दी बिजली बिल का जल्द से जल्द भुगतान करें ,नहीं तो उपभोक्ताओं को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है|पंडरिया संभाग के कार्यपालन अभियंता एचके सूर्यवंशी ने बताया कि क्षेत्रीय व स्थानीय स्तर पर गठित अधिकारियों की टीम ने 26 उपभोक्ताओं को बिजली मीटर से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा, जिस पर बिजली अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्रवाई की।