जुआ खेलते 16 जुआरियों और अंक गणित के अंकों से सट्टा पट्टी लिखते आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पोड़ी। चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा तथा अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को जुआ खेलते 16 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा और सोमवार को अंक गणित के अंको से सट्टा पट्टी लिखते एक युवक के ऊपर कार्यवाही किया गया है।
52 पत्ती से ईश्क लड़ाते 16 जुआरियों को पकड़ा

पोंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम नेउरगांव खुर्द में 3 अलग- अलग खुलेआम जुआ खेला जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर 16 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से दांव पर लगे 2430 रुपए कैश जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी दुकालू राम पिता परसराम साहू (42), दिलीप पिता गिधन पटेल (33), बलराम पिता राधिका प्रसाद चंद्रवंशी (50), वीरेंद्र पिता फिरत पटेल (27), कमलेश पिता रतिराम चंद्रवंशी (41), दिनेश पिता गिधन पटेल (35), अश्वनी पिता भिखारी पटेल (36), भूख राम पिता दुखुराम पटेल (50), रामचंद्र पिता कुमार चंद्रवंशी (40), सहदेव पिता मोहन साहू (38), पंचू पिता बिरझू पटेल (40), चिंताराम पिता हिनसावन साहू (60), लखन सिंह पिता प्रभु सिंह ठाकुर (60), गुनवा पिता रामू साहू (60), धन्नू पिता घुरुवा साहू (60) और रामू पिता बल्लू गेंड्रे (60) ग्राम नेउरगांव खुर्द के रहने वाले हैं।
सोमवार को पोड़ी चौकी पुलिस की एक और कार्यवाही, अंक गणित के अंकों से सट्टा पट्टी लिखते आरोपी को धर दबोचा

चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि सोमवार को जुर्म जरायम पतासाजी दौरान सूचना मिला की ग्राम पोड़ी मेन रोड तिराहा पर गुप्ता हाॅटल के पास आम जगह पर कुछ सटोरिया अंक गणित के अंकों से रुपए पैसा का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर जीत हार खेला रहा है कि मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी शत्रुहन गुप्ता पिता स्व नंद गुप्ता उम्र 23 वर्ष पोड़ी के पास से कुल 1400 रुपए एवं 1 नग सट्टा पट्टी , डांट पेन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 4 क जुआ एक्ट का पाए जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त जुआ और सट्टा की कार्यवाही में चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप के कुशल नेतृत्व मे सभी चौकी स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।