16 साल के लड़के ने बना रखा था CM का फेक ट्विटर अकाउंट, Lockdown के बारे में देता था जानकारी


Image Source : FILE PHOTO
अगरतला: त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने और राज्य में लॉकडाउन के बारे में अफवाह फैलाने के लिए इसका इस्तेमाल करने के आरोप में 16 वर्षीय छात्र को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिया गया हाई स्कूल का छात्र अगरतला के धलेश्वर का निवासी है। उसने ट्विटर पर एक फेक संदेश ट्वीट किया कि राज्य सरकार ने फिर से शुक्रवार से अगले 7 दिनों के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को घोषणा की है।
16-year-old student detained in Tripura for allegedly creating fake Twitter account in name of CM Biplab Kumar Deb and using it to spread rumours about imposition of lockdown in state: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2020
छात्र ने मंगलवार को ट्वीट किया था, “महामारी की स्थिति को देखते हुए, त्रिपुरा सरकार ने शुक्रवार (24 जुलाई) से सात दिनों के तालाबंदी की घोषणा करने का फैसला किया है।” हालांकि, पुलिस छात्र को ट्रैक करने में सफल रही और उसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया।
बाद में, मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने कहा कि ट्विटर हैंडल और संदेश दोनों फेक थे।