विश्व रक्तदाता दिवस पर जनसेवक हरीश साहू राज्यस्तरीय सम्मान से हुवे सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस पर जनसेवक हरीश साहू राज्यस्तरीय सम्मान से हुवे सम्मानित

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : रेड ड्राप फ्रेंड्स क्लब छतीसगढ़ संस्था के द्वारा 14 जून को कर्मा भवन सुपेला भिलाई मे समाजसेवी संस्था और रक्तदाताओ को सम्मानित किया गया जिसमे कवर्धा जिले से जनसेवक नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष हरीश साहू और उनके महासचिव कुंजबिहारी साहू को मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता श्री अमित साहू और जनप्रतिनिधि के हाथो मूमेंटो व भगवान राम का चलचित्र देकर सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया कवर्धा जिले मे जनसेवा के छेत्र मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले हरीश साहू लगातार रक्तदान, गौसेवा एवं समाजसेवा मे अपनी महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करते हुवे लोगो के दिल मे जगह बना लीं है
पिछले माह भी 23 मार्च को भिलाई मे राज्य स्तरीय सम्मान से हरीश साहू को सम्मानित किया गया था, साहू जी को राज्य से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चूका है, इसी कड़ी मे पुनः 14जून रक्तदाता दिवस के दिन भिलाई मे रक्तदान, गौसेवा एवं समाज सेवा के छेत्र मे बेहतर कार्य करने के लिए कवर्धा जिले से हरीश का नाम चयन किया गया, जो समाज सेवा के छेत्र मे युवाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप मे देखा जा सकता है हरीश साहू ने बताया की उनका जीवन आम आदमी की तरह नहीं बल्कि बहुत ही कष्ट भरी है रोज 50 मरीजों का फ़ोन उठाना और उनकी समस्या को सुनकर उनका निराकरण करना अपने दुःख व समस्या को भूलकर दुसरो के दुःख मे शामिल होना और उनकी मदद करना बहुत ही कठिन कार्य होता है, 8 साल से इस प्रकार का सेवा कार्य करना हर किसी के बस की बात नहीं होती.
स्वम् उपस्थित होकर मरीजों की मदद करना
हरीश साहू मरीज से मिलकर उनकी हर परेशानी की जानकारी लेता है और उनके समस्या को दूर करने के लिए हर सम्भव मदद करता है जिससे मरीज को अपनापन महसूस होता है, यही खासियत हरीश साहू को औरो से अलग बनाता है l
अपने पिता से प्रेणना लेकर जनसेवा मे आगे बढ़ा
हरीश साहू ने बताया की आज तक जो सेवा कार्य किये जितने भी सम्मान मिला वो सभी अपने पिता श्री सुदर्शन साहू जी से प्रेरणा लेकर ये मुकाम हासिल किया l मेरे पिता जी समाज के उत्तथान मे हमेशा आगे रहकर काम करते है अपने योग्यता से उन्होंने राजनीती, जनप्रतिनिधि से लेकर समाजिक छेत्र मे अनेक पद मे रहकर अनेक ऐतिहासिक कार्य किये है जो समाज के उत्थान मे आज भी दर्ज है
अपने काम को छोड़कर दुसरो के लिए समय देना बहुत कठिन कार्य
हरीश साहू का कहना है की इस स्वार्थ भरी दुनिया मे कुछ ही लोग होते है जो निश्वार्थ दुसरो की मदद करने के लिए ततपर होते है और अपने निजी कार्य को छोड़कर दुसरो की मदद करते है यही थीम आपको सब से अलग बनाता है l
कुछ लोग आपको आगे बढ़ते देख आपसे ईर्ष्या करेंगे आप उसका डटकर सामना करे
हरीश साहू का कहना है की अच्छा कार्य करने पर बधाएं बहुत आती है कुछ लोग आपसे ईर्ष्या करेंगे और आपके रास्ते मे अनेक बाधा उत्पन्न करेंगे लेकिन ये बाधाओ से विचलित नहीं होना चाहिए बल्कि उन बाधाओं को अपना हथियार बनाकर आगे बढ़ना चाहिएl