होली मिलन कार्यक्रम में विधायक पंडरिया भावना बोहरा पूर्व विधायक ममता चंद्राकर ने नवनिर्वाचित एवं युवा प्रेदेश उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया.

होली मिलन कार्यक्रम में विधायक पंडरिया भावना बोहरा पूर्व विधायक ममता चंद्राकर ने नवनिर्वाचित एवं युवा प्रेदेश उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया.

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ दामापुर न्यूज: बुधवार को ग्राम कुण्डा में दाऊ तालाब के पास नवनिर्मित चंद्राकर सामुदायिक भवन में जिला चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा जिला स्तरीय होली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ,अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर , मनोहर चंद्राकर पूर्व सोसायटी अध्यक्ष,रामकुमार चंन्द्राकर कुलेश्वर चंन्द्राकर, ददुआ चंन्द्राकर दिना कैलाश चंन्द्राकर चंद्राकर,हरेंद्र चंद्राकर युवा जिलाध्यक्ष कुंडा सरपंच,भूपेंद्र चंद्राकर जलेश चंद्राकर ,वागीश चंद्राकर,यशवंत चंद्राकर, अजय चंद्राकर सुरज चंद्राकर पत्रकार,कपिल चंद्राकर धनेली सरपंच ,बल्ला चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि, सुकुतराम चंद्राकर वीरेंद्र , कृष्णा एवं सभी सामाजिक बंधु उपस्थिति थे.
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि भावना बोहरा एवं ममता चंद्राकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के तेलचित्र पर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना की।तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम का संचालन भुनेश्वर ने किया।कार्यक्रम में सबसे पहले सामाजिक लोगो द्वारा फाग गीत का गायन किया।साथ ही समाज के नवनिर्वाचित जिला सदस्य,जनपद सदस्य,सरपंच एवं पंच को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि ने संबोधन करते हुए कहा कि मुझे चंद्राकर समाज का चुनाव में भरपूर सहयोग मिला है।मैं यहां आपके समाज में आकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हु यहां आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं आप लोगों के समाज की हो गई हूँ।उन्होंने कहा कि समाज में संगठन की बहुत आवश्यकता है।समाज एकजुट रहेगा तो देश भी मजबूत होगा।जहां पर चंद्राकर समाज को जरूरत मैं आपके साथ हु।तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।