छत्तीसगढ़ के 15 युवा राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए हुए रवाना
छत्तीसगढ़ के युवा चम्बल में राज्य की कला व संस्कृति का करेंगे प्रस्तुति
जांजगीर चाम्पा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन चम्बल में होने जा रहा है जो कि स्व.डॉ एस एन सुब्बाराव भाई जी की पुर्व योजना थी यह शिविर चम्बल के बागी समर्पण के 50 वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिबिर अप्रैल 12 से 16 अप्रैल 2022 स्थान-गांधी आश्रम जौरा, जिला मुरैना मध्यप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है 14 अप्रैल को समर्पण दिवस है इस अवसर पर सर्वोदय समाज सम्मेलन भी 14 से 16 तक आयोजित होगा जिसमें देश भर से 500 लोगों के आने की योजना है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ से नौ छात्रा एंव पांच छात्र चम्बल के लिए रवाना हो चुके हैं जो कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो विभिन्न क्षेत्रों से छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति भाई चारा को पुरे देश भर से आये हुए युवाओं के बीच अपनी संस्कृति का प्रस्तुतीकरण करेंगे राष्ट्रीय युवा योजना प्रदेश प्रभारी विनय गुप्ता क्षेत्रीय सलाहकार एंव संयोजक प्रो बीके पटेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ का 14 लोगों का ग्रुप मध्यप्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रवाना हो चुके हैं। जहां टीम लीडर अमित खुंटे, रवि गवेल कार्यक्रम प्रभारी अशोक बंजारे सहप्रभारी प्रदीप हंसराज श्रेष्ठ स्वयं सेवक शैलेन्द्र बंजारे दामिनी खरे लोपामुद्रा यादव पुष्पलता राखी जलतारे प्रतीभा दिवाकर प्रिया पाण्डेय वीना साहू आरती सुर्यवंशी मंजुलता गढ़ेवाल शिविर में उपस्थित रहेंगे। विदित हो कि डॉ एस एन सुब्बाराव भाई जी के नाम से पुरे देश में प्रसिद्ध है भाई जी आज से पचास वर्ष पुर्व चम्बल में शिविर लगाया था जहां गांधीवादी विचारक देशभक्ति गीत सर्वधर्म प्रार्थना एंव अपने उद्बोधन एंव गीतो से चम्बल के 654 से ज्यादा बागियों का समर्पण कराया था जिसके लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था जिस जौरा आश्रम में बागियों ने समर्पण किया था वहीं यह शिविर भाई जी की याद में आयोजित किया जा रहा है ।