ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: बस यात्रियों के कोरोना जांच में मिले 15 कोरोना पाज़ीटिव

बस यात्रियों के कोरोना जांच में मिले 15 कोरोना पाज़ीटिव
पंडरिया: चेक पोस्ट थाना कुकदुर में लखनऊ से वापस आ रही बस में बैठे सवारियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें 40 में से 15 का टेस्ट पाज़ीटिव पाया गया जिसमें से 7 बेमेतरा, 3 मुंगेली और 5 केस कवर्धा जिले से है। सभी कमाने खाने बाहर जाने वालों में से हैं। पंडरिया कुकदुर पोलमी बार्डर होते हुए अंतर्राज्यीय कई बस चलती है कोरोना फिर से अपना पैर पसार रहा है। रोक नहीं लगी तो पिछले साल वाली स्थिति बन जाएगी। जिसमे लोग अपने जान का परवा न करते हुए मास्क का भी उपयोग भी नही कर रहे है। बार बार शाशन प्रशासन के द्वारा चेतवानी दिया जा रहा है उसके बाद भी लोगो मे कोई फर्क नही पड़ रहा है।
@Ap न्यूज़ बहादुर सोनी की रिपोर्ट