श्री पाटेश्वर धाम में एक महीने की शिवपुराण कथा एवम भागवत कथा का 12 वां दिन ,

कुई-कुकदुर –19 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक श्री पाटेश्वरधाम में महीने की शिवपुराण कथा में आज छत्तीसगढ़ के प्रखर संत राम बालक दास जी ने कथा के
12 वें दिन शिव पुराण के रूद्र संहीता के सती माता के चरित्र का वर्णन किया माता सती ने दक्ष के यज्ञ कुंड में अपने शरीर को आहुति कर दिया कारण क्या था दक्ष के द्वारा भगवान शिव का अपमान और माता सती का अपमान ,,,,
इसी तरह महाभारत की कथा में द्रौपदी का अपमान और रामचरितमानस में रावण द्वारा सीता का हरण करना यह सभी घटनाएं बताती हैं कि आदिकाल से जब-जब नारी शक्ति का अपमान हुआ तब तब भीषण युद्ध एवं प्रजा का नाश हुआ संत श्री ने वर्तमान समय में भारत देश में महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में भी चिंता व्यक्त की कुछ दिन पहले ही मणिपुर की घटना पर भी आज की कथा चर्चा करते हुए उन्होंने भारत में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाने की बात कही
इन सभी कार्यक्रम को पाटेश्वर धाम
के यूट्यूब चैनल
Rambalakdas
पर आप रोज शाम 6:00 से रात्रि 8:00 तक श्रवण कर सकते हैं ,,
ज्ञात हो कि पुरुषोत्तम माह के अवसर पर बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ श्री पटेश्वरधाम में अभी एक महीने का अनुष्ठान चल रहा है जिसके अंतर्गत सुबह 6 बजे से महारुद्राभिषेक , 9 बजे से 10 बजे ऑनलाइन भागवत कथा का प्रसारण , सुबह 11 बजे से 1 बजे तक रामचरित मानस पाठ एवम शाम 3 बजे से 6 बजे तक शिवमहापुराण की कथा हो रही है
कथा का वाचन स्वयं श्री राम बालक दास जी कर रहे है
