पांडातराई ABVP के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु आरोग्य जतन अभियान के 11 वे दिन ग्रामो में चलाया गया जनजागरूकता अभियान
AP न्यूज़ :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई-पांडातराई के कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत दो वर्षों से आम जन-जीवन को प्रभावित करने वाले कोरोना(covid-19)के तीसरे लहर से बचने के लिए के ग्राम कुम्ही,मजनूकापा,कोयलारी, मझोली,परसवारा में कोरोना के चलते चलाये जा रहे गली-मोहल्ला पाठशाला में जाकर छात्र-छात्राओं को कोरोना के आने वाले, तीसरे लहर (डेल्टा वेरिएंट) से बचाव के लिए उचित गाईड लाइन, सामाजिक दूरी, हैंडवास व मास्क के प्रयोग के बारे में बताया गया साथ ही, बच्चो को अपने घर मे अपने माता- पिता को जिनके घर अभी covid-19 का वैक्सीन अभी नही लगा है तथा कोविड के पहले टीके के बाद दूसरा टीका लगवाने के लिए बचा है,उनको अपने घर में अपने माता- पिता को प्रेरित के साथ कोरोना से बचाव करने के लिए बताया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित नगरमंत्री शेषनारायण चंद्रवंशी, प्रदेशकार्यकारिणी संगीता चंद्रवंशी, तुषार चन्द्रवंशी, जागेस्वरी चंद्रवंशी ,आशनी साहू प्रिया पांडे ,मिथिलेश साहू ,सचिन धुर्वे ,जगन्नाथ, भुपेंद्र ,गजेन्द्र आदि थे।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर कि रिपोर्ट