छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडरा बांध के उपर जंगल व झूरानदी में 52 पत्ती तास से रूपये पैंसों का दाव लगाकर हारजीत का खेल खेलते 11 जुआड़ियान पुलिस के गिरफ्त में।


थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0)

जुआड़ियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 27470 रूपये जप्त।
पुलिस अधीक्षक खैरागढ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भापुसे), के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 07.06.2024 को ग्राम भेंडरा बांध के उपर जंगल व झूरानदी में अवैध रूप से 52 पत्ती तास से रूपये पैंसों का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेलते हुए जुआड़ियान को घेराबंदी कर आरोपीगण 01. खेमलाल उर्फ चरण पिता राजकुमार जंघेल उम्र 27 साल साकिन मुरई, 02. महेन्द्र पिता शंकर वर्मा उम्र 21 साल साकिन मुरई, 03. भागवत पिता रोहित जंघेल उम्र 20 साल साकिन गभरा, 04. कोमल पिता घासीराम धुर्वे उम्र 56 साल साकिन पुरेना, 05. संतोष पिता पुनउ राम वर्मा उम्र 48 साल साकिन तुमड़ीपार थाना परपोडी, 06. मिथलेश नेताम पिता श्याम नेताम उम्र 21 साल साकिन झूरानदी, 07. संजू सेन पिता अषोक सेन उम्र 21 साल साकिन झूरानदी, 08. सुरेन्द्र नेताम पिता गोविंद नेताम उम्र 22 साल साकिन झूरानदी, 09. राजा यादव पिता ललित यादव उम्र 20 साल साकिन झूरानदी 10. गजेन्द्र कुमार चंदेल पिता चिन्ताराम चंदेल उम्र 31 साल साकिन झूरानदी, 11. उलेश्वर कुमार चंदेल पिता कमलेश सिंह चंदेल उम्र 24 साल साकिन झूरानदी के कब्जे से जुमला नगदी रकम 27470 रूपये जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द धारा 3(2) छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि0 असुवन वर्मा, प्र0आर0 नंदकुमार चन्द्रवंशी, आरक्षक उदयशंकर बरेठ, आरक्षक विनोद पोर्ते, आरक्षक रामेश्वर जंघेल, आरक्षक प्रकाश सिदार, आरक्षक सुशील साय पैंकरा, आरक्षक गणेश चन्द्रवंशी, आरक्षक सूर्यकांत साहू, आरक्षक उमेंद सिंह टेकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।