गंडई पंडरिया- माँ भ्रामरी देवी भंवर दाह में 103 ज्योति कलश की स्थापना

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
गंडई पंडरिया- माँ भ्रामरी देवी भंवर दाह में 103 ज्योति कलश की स्थापना

प्राप्त जानकारी अनुसार श्रीमती राजमाता लक्ष्मी बाई सुपुत्र राजा रणधीर सिंह जी की स्मृति में ज्योति कलश स्थापना का आयोजन वनों से आच्छादित सुरम्य पहाड़ियों के बीच किया गया।
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी माँ भ्रामरी देवी के प्रांगण में दिनांक 10.4.2025 से 103 ज्योति कलशों की स्थापना की गई है। जिसमें पंचमी दिनांक 14.4. 2025 दिन सोमवार अष्टमी दिनांक 17.4.2025 दिन गुरुवार एवं ज्योत जवारा विसर्जन दिनांक 18. 4. 2025 दिन शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे आयोजित की गई है। जिसमें आप सभी श्रद्धालुओं का सादर आमंत्रित है ।
विनीत
लाल टारकेश्वर साहब खुसरो अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई
देवेन्द्र शाह खुसरो
करण शाह खुसरो