101 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए स्वतंत्रता सेनानी कन्हैया लाल, मुख्यमंत्री भूपेश ने जताया दुख


राजनांदगांव : वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल का मंगलवार सुबह 8 बजे कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दो दिन पहले उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था.
101 साल के अग्रवाल का जन्मशती पर्व पिछले साल 20 अगस्त 2019 को राजनांदगांव में समारोह पूर्वक मनाया गया था. राजनांदगांव के भारतमाता चौक के पास निवास करने वाले अग्रवाल 100 वर्ष की आयु पार करने वाले राज्य के संभवत: अकेले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे.
सीएम भूपेश ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अनेक जनांदोलनों के पुरोधा कन्हैया लाल अग्रवाल के निधन का दुःखद समाचार मिला. वे असंख्य लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत थे. उनका जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.।
