केसीजी जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियां” विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 23 मई 2025।
जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा “रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियां” विषय पर शनिवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष, खैरागढ़ में आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य रजिस्ट्री व्यवस्था में नवाचारों, पारदर्शिता एवं जनहितकारी बदलावों को जनप्रतिनिधियों व आमजन तक पहुंचाना है।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में लखन लाल देवांगन, मंत्री – वाणिज्य एवं उद्योग, श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडेय (राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र) करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायकगण — श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा (खैरागढ़) एवं श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल (डोंगरगढ़) की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार , उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि भी कार्यशाला में उपस्थित होंगे।