कवर्धा : गौठान में 10 गायों की मौत, भूख-प्यास में तड़पकर तोड़ा दम, खाने के लिए चारा तक नहीं…

बड़ी खबर : गौठान में 10 गायों की मौत, भूख-प्यास में तड़पकर तोड़ा दम, खाने के लिए चारा तक नहीं…
जिले के कवर्धा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुढ़ा के गौठान में चारा पानी नहीं मिलने के कारण 10 मवेशियों की मौत हो गई। इसकी जानकारी गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले सरपंच, सचिव पर कार्रवाई की मांग भी है। ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गांव के गौठान में अब तक 10 गायों की भूख-प्यास से मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि घुमन्तू पशुओं को आश्रय देने के लिए गौठान का निर्माण किया गया है। वहां पर गांव के घुमन्तू मवेशियों को रखा गया, लेकिन किसी भी प्रकार से चारे-पानी की व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में भूख और प्यास से मवेशियों की मौत हो गई। बीच में घुमन्तू पशुओं के लिए ग्रामवासियों ने पैरा चारा की व्यवस्था किया था, लेकिन पानी नहीं मिल रहा था। ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर कठोर कार्रवाई की मांग भी की।