तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 1 बोदा की मौत.. बाइक सवार यूवक बाल बाल बचा, बाइक को घसीटते बस खेत में जा घुसी।

तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 1 बोदा की मौत.. बाइक सवार यूवक बाल बाल बचा, बाइक को घसीटते बस खेत में जा घुसी
AP न्यूज़ साल्हेवारा
साल्हेवारा – रायपुर से रामपुर चलने वाली गरीब नवाज कंपनी की बस ने एक बोदा को जबरदस्त टक्कर मारी बोदा घटना स्थल आमगांव के पास ही दम तोड़ दिया । बोदा रामप्रसाद पटेल ग्राम आमगांव का था जिसे उसके पिता चराने जा रहे थे बस की रफ्तार तेत गति होने के कारण ड्राइवर कंट्रोल नही कर पाया ।बोदे को घसीटते करीब बीस फीट आगे ले गया।
जिससे बस की बैलेंस बिगड़ गई जिससे बाइक सवार यूवक दयाल साहू उम्र 30 वर्ष को भी चपेट में लिया जिससे वो बाहर बाइक से जा गिरा। बस की ठोकर से दाहिने पैर फैक्चर हो गया है एवं कंधे एवं आंख के ऊटर चोंट आयी है ।जिसे साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में इलाज के लिये 108 की मदद से पहुंचाया गया है ।जहां पर उनकी उपचार जारी है ।घायल व्यक्ति दयाल साहू के ईलाज के दौरान साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र के डांक्टर प्रकाश वर्मा ने पुलिस को सुचना देकर बुलाया घायल का बयान लेने के पश्चात दाहिने आंख के ऊपर टांका लगाया गया है ।तथा पैर को एक्सरे रिपोर्ट के आधार पर ईलाज किया जायेगा ।
वही एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर कंडेक्टर मौके से फरार हो गये जो बाद में पुलिस थाना साल्हेवारा में सरेंडर कर दिये है 2 घंटे बाद बुरी तरह फंसी बस को निकाल कर थाना साल्हेवारा में खड़ी कर दी गई है ।
आगे जांच विवेचना उपरांत विधिवत कार्यवाही की जायेगी पुलिस को जैसी ही सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुँच गई थी।