1 घंटे लगातार बारिश से ‘डूब गया’ बेंगलुरु, तस्वीरों में देखिए शहर का हाल


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली। बेंगलुरु में आज गुरुवार (25 जून) शाम तकरीबन 1 घंटे हुई बारिश ने मैसरू रोड पर वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी। लगातार एक घंटे की मूसलाधार बारिश के चलते बेंगलुरु से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर केंगेरी इलाके में वृषभावती केनाल में पानी का जल स्तर अचानक बढ़ गया और सड़क के किनारे बनी दीवार ढह गई।
कुछ ही मिनटों में पानी सड़क के एक हिस्से में इतना भर गया कि एक ट्रैक्टर लगभग डूब गया। सड़क के साथ साथ केनाल भारी उफान के साथ बह रहा है।
BBMP और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर है। हालांकि अभी बारिश रुक गयी है इसीलिए प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
#Bengaluru में आज शाम हुई मूसलाधार बारिश के चलते मैसरू रोड पर वृषभावती वेली की दीवार अचानक ढह गई, जिसके चलते पानी सड़क पर आ गया और एक ट्रेक्टर लगभग डूब गया। फिलहाल बारिश रुक गयी है और हालात काबू में हैं। @indiatvnews #BangaloreRains pic.twitter.com/WhFTbWfQDC
— T Raghavan (@NewsRaghav) June 25, 2020