ChhattisgarhKabirdham

44.900 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ 04 तस्कर चढ़े चिल्फी पुलिस के हत्थे

44.900 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा व 04 तस्कर चढ़े चिल्फी पुलिस के हत्थे

04 अंतर्राजिय गांजा तस्कर ट्रक वाहन क्रमांक up 82 T 4321के साथ गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 8,98,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक कीमती 1200000 रुपए एवं ट्रक में भरे आयरन मिट्टी कीमती 190476 रुपए और 05 नग मोबाइल की कीमत 21500 रुपये को पुलिस ने किया जप्त,
कुल 23,09,976 रुपए का मशरुका जप्त

कवर्धा/चिल्फी। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक बृजेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी गणों के आदेशानुसार बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करने लगातार क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरो से आवश्यक चर्चाएं की जा रही है, जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से आज दिनांक-26/05/2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही ट्रक क्रमांक up82 t 4321 जिसमें बैठे व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक बृजेश सिन्हा द्वारा उक्त सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुवे प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे ट्रक क्रमांक UP 82 T 4321 कि तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान वाहन के सामने केबिन में ड्राइवर सीट के पीछे बने चेंबर में छिपाकर19 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था कुल वजनी 44.900किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी 01. नेत्रपाल सिंह पिता गंगा सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन गंभीरपुर तहसील एटा थाना पीलवा उत्तर प्रदेश 02. महेंद्र सिंह पिता जगत सिंह उम्र 40 साल साकिन मुनीगुडा तहसील भीषम कटक थाना मुनीगुडा जिला रायगढ़ा उड़ीसा 03. दीपक नायक पिता जय सिंह नायक उम्र 36 साल साकिन मुंगीसापुर तहसील भोगनीपुर थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश 04. रिंकू नायक पिता प्रेम सिंह नायक उम्र 35 साल निवासी नंगला पाठक विजयपुर तहसील भाग्यनगर थाना फफूंद जिला औरैया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

कुल वजनी मादक पदार्थ गांजा 44.900 किलोग्राम कुल कीमत 8,98000 रूपये को जप्त किया गया, एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक up 82 T 4321 वाहन कुल कीमती 1200000 रुपए एवं ट्रक में भरे आयरन मिट्टी कीमती 190476 रुपए एवं 05 नग मोबाइल कीमत 21500 रूपये कुल मसरुका 23,09,976 रुपये जप्त किया गया। तथा आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपी उड़ीसा से चूड़ी का व्यापार करते थे जिससे धन अर्जित करके अधिक धन अर्जित करने हेतु उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा खरीद कर ट्रक चालक के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की ओर बेचने ले जा रहे थे जिन्हें रोक कर विधिवत कार्यवाही की गई।

चिल्फी पुलिस ने तोड़ा तस्करों का सीमावर्तीप नेटवर्क

उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक बृजेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग तथा थाना स्टाप, व डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page