ChhattisgarhRaigarh
रायगढ़ में अभी मिले 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज…..

रायगढ़:- शहर तथा रायगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग सहित पूरा जिला अब सकते में आ गया है। दर्जनों मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने के कारण अब कम्युनिटी संक्रमण का खतरा भी हो गया है लेकिन कम्युनिटी संक्रमण की पुष्टि अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है। कल जहां रायगढ़ जिले में 28 लोगों को कोरोना संक्रमित किया है तो वही आज फिर से लोगों को संक्रमित करने की शुरुआत कर दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि रायगढ़ में आज दोपहर 04 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। आज जो 04 मरीज मिलें हैं उनमें से :
- रायगढ़ मेडिकल कॉलेज से 01 डॉक्टर के साथ उसका ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।
- सरिया क्षेत्र से एक स्वच्छता दीदी को भी कोरोना ने संक्रमित किया है। डरने वाली बात यह है इस पॉजिटिव महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
- कठानी – पुसौर से 01 पॉजिटिव मरीज सामने आया है जो जिला अस्पताल में भर्ती है और इसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।