ताश की पत्ती के माध्यम से हार जीत पर रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।

थाना पांडातराई, जिला-कबीरधाम (छ0ग0)।

ताश की पत्ती के माध्यम से हार जीत पर रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियो के कब्जे से 40,000 रुपये नगद, 52 पत्ती ताश, 02 मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल पुलिस ने किया जप्त जप्त।

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए अवैध शराब परिवहन, जुआ, सट्टा आदि आपराधिक कृत्य पर पूर्णता लगाम लगाने निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक श्री जे.एल. शांडिल्य द्वारा थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु मुखबीर लगाया गया था। जो आज दिनांक 24.12.2022 को मुखबीर की सूचना मिली की ग्राम भलपहरी जंगल में कुछ लोग ताश पत्ती में रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया, टीम द्वारा भलपहरी जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेलते रंगे हाथों 03 आरोपियों को धर दबोचा गया। जिसमें 01 गजपाल बारमते पिता मंहत बारमते उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 15 पांडातराई, 02. जितेन्द्र साहू पिता सियाराम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 04 कबीरधाम, 03. संतोष कामडे पिता भोलाराम कामडे उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम जेवड़न थाना कवर्धा जिला कबीरधाम जो ताश पत्ती के माध्यम से रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले तथा अन्य आरोपियान पुलिस को देखकर गन्ना खेत के तरफ से लुक छिप कर भाग गये, जिस पर तीनो आरोपियो के कब्जे एवं फड़ से 40,000 रुपये नगद जप्त किया गया। तथा घटना स्थल से आरोपियो का दो मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 292 / 2022 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण थाना पांडातराई में पंजीबद्ध कर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जे. एल. सांडिल्य, सउनि कौशल साहू, प्र. आर. 165 बलदाऊ चन्द्रवंशी, प्र. आर. 85 राजकुमार कुशवाहा, प्र. आरक्षक 336 श्रवण चन्द्रवंशी, आरक्षक 882 छलीराम वर्मा, आरक्षक 652 मंगल मेरावी, आरक्षक 416 जावेद खान, आरक्षक 383 रामचन्द्र चन्द्रवंशी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मामूली विवाद पर पिता का हत्या करने वाले आरोपी को थाना झलमला पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर।

थाना झलमला जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़)। मामूली विवाद पर पिता का हत्या करने वाले आरोपी को थाना झलमला पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर। आरोपी के विरुद्ध थाना झलमला में अपराध क्रमांक-37/2022 धारा-302 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही। कबीरधाम जिले के थाना झलमला में प्रार्थी रोहित धुर्वे पिता सालिकराम धुर्वे […]

You May Like

You cannot copy content of this page