थाना कुंडा पुलिस के द्वारा वाहन खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!!


थाना कुंडा पुलिस के द्वारा वाहन खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को समय-समय पर आवश्यक निर्देश देकर जिले को अपराध मुक्त बनाने आवश्यक दिशा निर्देश देकर अपराधों पर अंकुश लगाकर आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेंद्र बेंताल के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी कुंडा निरीक्षक श्री भागवत प्रसाद तिवारी के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 22/12/2021 को थाना कुंडा के अप. क्रमांक -189/2021 धारा 420 भादवि के प्रकरण मे आर्टिका मारुती सुजुकी गाड़ी खरीदने के नाम पर 25000 ₹ का कोटेशन बनाकर प्रार्थी भरत डोरे पिता तिलक राम निवासी बघर्रा से गाड़ी खरीदने के नाम पर अपने अकाउंट मे नगद रकम ट्रांसफर कराकर धोखाधडी करने वाले आरोपियों (1)रितेश प्रसाद पिता रम्भु प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी -स्ट्रीट नंबर 32 क़्वार्टर नंबर 3-A नंदनी टाउन शिप थाना नंदिनी जिला दुर्ग
(2)मोहम्मद असलम पिता हिम्मत मोहम्मद उम्र -32 वर्ष निवासी -चर्च रोड वार्ड नंबर -13 नंदिनी टाउनशिप थाना नंदिनी जिला दुर्ग नंदनी अहिवारा जिला दुर्ग से उपनिरीक्षक देवनारायण यादव आरक्षक – अरुण बघेल, चंद्रशेखर चंद्राकर द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर थाना कुंडा साथ लेकर वापस आकर आवश्यक कार्यवाही कर जुडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक बी पी तिवारी,उपनिरीक्षक देवनारायण यादव. आरक्षक अरुण बघेल, चंद्रशेखर चंद्राकर का विशेष योगदान रहा