अंक गणित के अंकों से सट्टा पट्टी लिखते 02 आरोपी पकड़े गए

आम जगह पर शराब पीना और शराब पीने वास्ते जगह मुहैया कराने वाले के खिलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

पोड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा की कार्यवाही करने के आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक बलिराम बिसेन के पर्यवेक्षण मे चौकी प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप के टीम द्वारा दिनांक 01/02, 03 ,2023 को जुर्म जरायम पतासाजी दौरान सूचना मिला की ग्राम पोड़ी बस्ती अपने घर के सामने आम जगह पर कुछ सटोरिया अंक गणित के अंकों से रुपए पैसा का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर जीत हार का खेल खेला रहा है। कि मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी शत्रुहन गुप्ता पिता स्व• नंद गुप्ता उम्र 23 वर्ष तथा गोलू उर्फ़ रियाजुद्दीन पिता जोमुद्दीन उम्र 38 वर्ष दोनो साकीनान पोड़ी जिला कबीरधाम के पास से कुल 1110 रुपए एवं 2 नग सट्टा पट्टी , डांट पेन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 4 क सार्वजनिक द्युत अधिनियम 1867 का पाए जाने से धारा सदर की कार्यवाही की गयी।

आम जगह पर शराब सेवन करते आरोपी यशवंत चौहान पिता गौकरण उम्र 36 वर्ष ग्राम लौहझरी थाना पंडातराई और शराब पीने के लिए जगह मुहैया कराने वाले आरोपी विवेक लांझी पिता विजय उम्र 18 वर्ष ग्राम बघर्रा के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम के तहत कारवायी की गयी।

इस कार्यवाही में स उ नि राजकुमार, प्रधान आरक्षक बलदाऊ सत्यवंशी , आरक्षक राहुल कश्यप , मनहरण सोरी , रामझूल, सैनिक रामेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एबीवीपी ने 12 वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को पेन वितरण एवं तिलक लगा कर दी शुभकामना

बोड़ला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला के कार्यकर्ताओ ने सारंगपुर स्कूल जाकर बारहवीं के विद्यार्थीयों का तिलक लगाकर पेन वितरण किया और शुभकामनाए दी।एबीवीपी बोड़ला के नगर मंत्री विनायक वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बारहवीं के छात्रों को तिलक […]

You May Like

You cannot copy content of this page