44.510 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ 01 तस्कर चढ़ा चिल्फी पुलिस के हत्थे

नशे के खिलाफ चिल्फी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी : 44.510 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ 01 तस्कर चढ़ा चिल्फी पुलिस के हत्थे

चिल्फी। अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पकड़ने में एक बार फिर चिल्फी पुलिस ने बाजी मारी हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में गांजा जब्त कर लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, चिल्फ़ी थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा को सूचना मिली थी कि रायपुर व जबलपुर मुख्य मार्ग पर एक मारुति स्विफ्ट डिजायर में बैठे व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध हैं, जिस पर थाने के सामने मुख्य मार्ग पर बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर UP-85-BW-4730 को रुकवाकर के पूछताछ की गईं। वही, तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में 16 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा गांजा मिला।
चिल्फ़ी पुलिस ने तत्काल 44.510 कि.ग्रा. गांजे के साथ आरोपी कन्हैया चौधरी पिता सुघड़ चौधरी उम्र 22 वर्ष साकिन सौक रोड पालिखेड़ा थाना हाईवे मथुरा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया हैं। जब्त की गई गांजे की कीमत 8 लाख 90 हजार 200 सौ रुपये हैं। वही, मारुति स्विफ्ट डिजायर 8 लाख, 01 मोबाइल 1 हजार रुपये कुल 16 लाख 91 हजार 200 सौ रुपये जब्त किया गया। वही, आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक बृजेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी पुलिस टीम से प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग तथा थाना स्टाप, व डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।