कवर्धा: सट्टा पट्टी लिख कर अवैध धन अर्जित कर रहे 01आरोपी को चौकी दामापुर पुलिस ने धर दबोचा।

कवर्धा : दिनांक-22/12/2021चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला- कबीरधाम (छ.ग.)।
सट्टा पट्टी लिख कर अवैध धन अर्जित कर रहे 01आरोपी को चौकी दामापुर पुलिस ने धर दबोचा।
आरोपी के कब्जे से 5000/ रुपये का सट्टा पट्टी लिखा हुआ एवं 550/ रुपये नगद व 01 डॉट पेन पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में चोरी, नकबजनी, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन एवं जुवा तथा सट्टा के अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेन्द्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक श्री बी.पी. तिवारी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रघुवंश पाटिल के द्वारा आज दिनांक 22/12/2021 को दौरान देहात भ्रमण के ग्राम प्राणकापा में आरोपी देवदास पिता छेदीलाल मानिकपुरी उम्र 30 साल सा. प्राणखैरा चौकी दामापुर थाना कुंण्डा को दैहान में आम जगह पर अवैद्य धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खिला रहा था। जिसे रंगे हाथों पुलिस टीम के द्वारा धर दबोचा गया। गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से 550/ रुपये नगद एवं 5000/रुपये का दांव लगाकर सटटा पट्टी एवं 01डॉट पेन पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दामापुर स.उ.नि. रघुवंश पाटिल, आर. 493 हिरेष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।