मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।


आरोपी के कब्जे से कुल 20 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 200,300/ रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल कीमती 80,000/ रुपये व 01 एंड्राइड मोबाइल फोन किमती 10,000/ रुपये कुल 2,90,300/ रुपये को पुलिस ने किया गया जप्त।
01 आरोपी के विरुद्ध थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 285/22 धारा 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला पुलिस को गांजा तस्करी करने वाले 01 आरोपी को धर दबोचने में बड़ी सफलता मिली है। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा/ शराब का परिवहन एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री व्यास नारायण चुरेंद्र के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-03.10.2022 को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति जो अत्यंत संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जो बिना नंबर के मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार से कवर्धा की ओर से बोड़ला की ओर जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम लगाकर घेराबंदी कर कवर्धा की ओर से आने वाली वाहनों का बारीकी से चेकिंग किया जा रहा था, इसी दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोके जाने पर तेजी से वाहन को तरेगांँव रोड की ओर ले जा रहा था जिसका पीछा कर ग्राम मादी भाटा के सामने घेरा बंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम शहाबुद्दीन पिता हनीफ उम्र 33 वर्ष बाबूपुर थाना नूह जिला नूह 147 मेवात हरियाणा का रहने वाला बताया गया, जो अपने पास एक बैग रखा था उक्त बैग की तलाशी लेने पर बैग में 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 20 किलो 400 ग्राम बरामद कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से हरियाणा ले जाना बताया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 285/22 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट पंजीबद्ध कर कुल 20 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 200,300/ रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर कीमती 80,000/ रुपये तथा 01नग एंड्राइड मोबाइल फोन कीमती 10000/ रुपये कुल-2,90,300/ को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री व्यास नारायण चुरेंद्र, के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से स.उ.नि.राज कुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक 351 नरेंद्र नेताम आरक्षक 422 नन्हें सिंह,758 संतोष धुर्वे,142 राजकुमार साहू, 639 संजीव वैष्णव डायल 112 का सराहनीय योगदान रहा।