Other News
होली त्यौहार की मस्ती में खूब रंगे दिखे जिले के होलिया रे खूब उड़ाई गुलाल डाले रंग मस्ती उमंग व शांति के साथ मनाई होली त्यौहार

बालोद संवाददाता जितेन मानिकपुरी एपी न्यूज़ जिले में इस बार होली त्यौहार पूरे शांति व सद्भाव के साथ संपन्न हुआ किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं आया कुछ स्थानों पर सुबह-सुबह बारिश हुई पर जल्द ही बंद हो गई शहरनगरवासी सुबह से ही होलिका दहन स्थल पर जा कर पूजा की वह मंगल कामना की सुबह से ही छोटे बच्चे हो या युवा सभी रंग मैंने गुलाल उड़ाते रहे वह एक दूसरे को रंगो गुलाल से सराबोर करते रहे