Sports
हैदराबाद एफसी ने युवा खिलाड़ियों लालवम्पुइया और स्वीडन फर्नांडीस से करार किया

इन दोनों खिलाड़ियों की उम्र 20 साल है और ये दोनों इससे पहले तीन साल तक एफसी गोवा टीम के साथ थे। उन्होंने हैदराबाद एफसी के साथ भी तीन साल का करार किया है जो 2022-23 सत्र के आखिर तक जारी रहेगा।