हिन्दू संगम भवन में सम्पन्न हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बोड़ला का नगर अभ्यास वर्ग


बोड़ला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बोड़ला में नगर अभ्यास वर्ग का आयोजन सोमवार को हिन्दू संगम में सम्पन्न हुआ। अभ्यास वर्ग में मुख्य रूप से छात्र संगठन के स्थापना से लेकर रीति नीति,गतिविधि,कार्य पध्दति-आचार पध्दति के संबंध में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई अभ्यास वर्ग की शुभारंभ माँ सरस्वती व युवाओ के आदर्श स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ हुआ
वह कार्यक्रम समापन होने के बाद शेवरा डेरा के सभी बच्चों को समरस्ता दिवश के निमित भोजन कराया गया
जिला संगठन मंत्री अभिषेक पांडेय विभिन्न सत्रों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सम्पूर्ण कार्य पध्दति,आचार विचार सहित सगंठन में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी।

बिलासपुर महानगर संगठन मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने परिषद परिचय के साथ हमारी विद्यार्थी परिषद भूमिका बताते हुआ स्थापना से लेकर रीति नीति का वर्णन किया जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि समाज के लिये जीना समाज के लिये मरना मुझे abvp द्वारा सीखने को मिला वही इस लॉकडाउन में 157 यूनिट रक्तदान जिला कवर्धा द्वारा किया गया जो समाज मे सदैव स्मर्णीय रहेगा
विभाग प्रमुख रामशरण चंद्रवंशी ने परिषर कार्य पर प्रकाश डाला अंतिम सत्र में
प्रान्त सह संगठस मंत्री श्री प्रदीप मेहता ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुआ दायित्वश:कार्य को बताया वही एक कैम्पस से निकलने वाली आवाज देश के हर व्यक्ति तक बहुचता है और विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं का संगठन है नगर अभ्यास वर्ग के सभी सत्रो का मंच संचालन विनायक वर्मा ने तथा आभार व्यक्त नगर मंत्री नितिन वर्मा ने किया अभ्यास वर्ग का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ इसमे बोड़ला विकासखंड के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रान्त सह संगठन मंत्री प्रदीप मेहता,विभाग प्रमुख रामशरण चंद्रवंशी, जिला संगठन मंत्री अभिषेक पांडेय बिलासपुर महानगर संगठन मंत्री यज्ञदत्त वर्मा नगर मंत्री नितिन वर्मा जिला sfs प्रमुख उज्ज्वल वर्मा छत्रपाल,दीपक,रिखी,सुभाष,कोमल,अजय,कुलदीप,ओमप्रकाश,राजेश,हेमू,विकास,किसन,राजू,युवराज,कोमलधुर्वे,जयपाल,
पेखन,
युवराज विश्वकर्मा,नगर छात्र प्रमुख गीता धुर्वे,हेमलता,शीतला,राधिका,भुनेश्वर,सहित बड़ी संख्या में कार्ययकर्ता उपस्थित रहे।
