हस्ताक्षर अभियान:कृषि बिल के विराेध में आज पाटन में हुआ हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेसी नेता बाेले: पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही केन्द्र कि मोदी सरकार


केंद्र सरकार के कृषि बिल का कांग्रेस देशभर में कड़ा विरोध कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र पाटन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह हस्ताक्षर अभियान आज ग्राम- केसरा रानितराई, जामगांव आर, बटरेल में चलाया गया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे, ब्लॉक अध्यक्ष मेहत्तर लाल वर्मा, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मध्य उत्तर पाटन जोन प्रभारी अश्वनी साहू, कांग्रेस जोन प्रभारी श्री रूपेंद्र शुक्ला जी, प्रदेश सहकारिता कांग्रेस प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद सदस्य रमन टिकरिया, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं वर्तमान जनपद सदस्य रूपचंद साहू लोगों को संबोधित कर लोगों को इस बारे में बताया।

ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, मेहत्तर लाल वर्मा ने कहा कि- मोदी सरकार के तीन काला कानून का दुष्प्रभाव किसानों और आम उपभोक्ताओं के ऊपर पड़ने लगा है, प्याज के बढ़ते दाम मोदी सरकार के जमाखोरी और मुनाफाखोरी का सरकारीकरण करने का नतीजा है। प्याज के बढ़ते दाम को लेकर भाजपा नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है, कृषि बिल को किसान हितैषी बताने वाले भाजपा के नेता अब आम जनता के सवालों से मुंह चुरा रहे हैं। मोदी भाजपा ने वस्तु अधिनियम में संशोधन कर आम उपभोक्ताओं के ऊपर महंगाई की मार को बढ़ाने के काम किया है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे जनता के ऊपर कुठाराघात किया जा है जिसका हम विरोध करते हैं साथ ही हम, मोदी सरकार के प्राईवेटीकरण निजीकरण और मोदी सरकार की स्वेच्छाचारीता, असैवधानिक नीतियों का हम विरोध करते हैं।
इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी यादव राम सेन, जीवधन ठाकुर, चतुर साहू, भेष कुमार आठे जी, युवा साथियों में पंकज वर्मा, निशू चंद्राकर, टीकम भास्कर, बी एन राजू, अशफाक अहमद, अमीर, विक्रांत यादव, रेवा मंडल, युवा कांग्रेस व NSUI के साथयो में पाटन के भविष्य जैन, आयुष टिकरिया, ज्योति प्रकाश यादव, राजा टिकरिया, चिंतन धीवर, दिनेश चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडे, पोषण साहू, चन्द्रशेखर देवांगन, गीतेश देवांगन, हरीश साहू, ऋषभ चन्द्राकर, डेविड चन्द्रकार, डोमेश्वर साहू, राजा चन्द्रकार, दुष्यंत साहू, विकाश ठाकुर, किशन कतलम, बसन्त धीवर, योगेश साहू, शुभम बंजारे, प्रमुख रूप से साथ रहे, साथ ही इस अवसर पर अलग अलग ग्राम के सभाओं में सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर एवं ग्राम वासी इस अवसर पर उपस्थित रहे।