ChhattisgarhKabirdham

लाखों रुपए की शराब जप्त पुलिस टीम की अवैध शराब तस्करो पर संयुक्त बडी कार्यवाही

@apnewsकवर्धा, 15/8/2020 मुखबीर की सुचना पर एक 10 चक्का ट्रक मे हरियाणा से अवैध शराब की खेप छत्तीसगढ मे पहुचाई जा रही है सुचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर थाना चिल्फी एंव थाना स0 लोहारा की संयुक्त टीम तैयार की गई मुखबीर के निशानदेही पर ट्रक क्रमांक HR 73.7086 को रोककर पुछताछ कर बिधिवत तलासी लेने पर ट्रक मे कीटनाशक दवाई के पेटीयो के आड मे बडी चालाकी से पुलिस को धोखा देने तस्करो द्वारा बोरियो मे छिपाकर रखे गये 1100 पौवा इम्पेक्ट ग्रीन विस्की ,36 बाटल आई बी ,12 बाटल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब कुल 234 बल्क लीटर कीमती 173640 रूपये को पुलिस टीम द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग का नमुना पेश करते हुए मौके पर बरामद किया गया
अवैध शराब तस्करी मे लिप्त आरोपी –
1. नरेश पिता भागीरथी श्रीचंद उम्र 23 वर्ष साकिन होडल जिला पलवन राज्य हरियाणा
2.संजु पिता क्षेत्रपाल उम्र 28 वर्ष साकिन दौलतपुर थाना फरैया जिला मथुरा उत्तर प्रदेश
3.भगत पिता नवाब सिंह 27 वर्ष साकिन खेडली थाना हतिन जिला पलवल हरियाणा
4.चरण पिता बलदेव उम्र 38 वर्ष साकिन होडल थाना होडल जिला पलवन हरियाणा
5.सोनु पिता शत्रुहन देवागंन उम्र 29 वर्ष साकिन सिल्हाटी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0 के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की गई अपराध मे प्रयुक्त एक ट्रक क्रमांक HR-73-7086 कीमती 20 लाख रूपये एक एक्टीवा 40 हजार रूपये ,कीटनाशक दवाई कीमती 16 लाख रूपये इस तरफ प्रकरण मे जप्ती मशरूका कीमती 3813640 (अडतीस लाख तेरह हजार छ:सौ चालीस ) रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया प्रकरण मे वरिष्ट अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स0 लोहारा अनिल शर्मा एंव लोहारा स्टाप तथा थाना प्रभारी चिल्फी रमाकांत तिवारी एंव चिल्फी टीम का विशेष योगदान रहा । क्षेत्र मे इस तरह अवैध शराब तस्करो के विरूध्द की गई बडी कार्यवाही का लोगो द्वारा सराहना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page