BIG NewsINDIATrending News
हरियाणा में 27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, 26 जुलाई को खत्म होंगी गर्मी की छुट्टियां


Image Source : FILE
हरियाणा सरकार ने स्कूलों के खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया है राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 27 जुलाई से राज्य में स्कूल खोल दिए जाएंगे और 26 जून को गर्मी की छुट्टियां खत्म होंगी। सरकार 27 जुलाई से स्कूल खोलने की योजना बना रही है. कोरानावायरस के कारण अभी स्कूल पूरी तरह से बंद है। शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
Schools to reopen from July 27 in Haryana after summer vacations end on July 26: Haryana Directorate School Education pic.twitter.com/2TiJxW0wi7
— ANI (@ANI) July 1, 2020