हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 421 नए मामले आए, कुल संख्या 12,884 पहुंची


Image Source : AP
नई दिल्ली। हरियाणा में आज शुक्रवार (26 जून) को कोरोना के 421 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 12,884 हो गए हैं, जिसमें 4657 ऐक्टिव केस हैं जबकि 211 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में अबतक कुल 211 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने ये जानकारी दी है। राज्य में कोरोना के 4657 एक्टिव केस हैं जबकि 8016 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 62.22 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत हैं। वहीं कोविड-19 पॉजिटिव दर की बात करें तो ये 5.44 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना मामलों का डबलिंग रेट 13 दिन का है। वहीं राज्य में अभी तक कुल 241941 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिनमें 223797 सैंपल निगेटिव मिले हैं और 12884 (8764 पुरुष, 4114 महिला व 2 ट्रांसजेंडर) सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही 5260 सैंपल की अभी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, 26 जून सुबह 8 बजे तक देश में अब तक 4,90,401 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 1,89,463 ऐक्टिव केस हैं वहीं अब तक 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 15,301 लोगो की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 17,296 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 407 लोगों की मौत हुई है।