हम कोविड और साजिश दोनों से एक साथ लड़ रहे हैं, हमारी जीत होगी: ममता बनर्जी


Image Source : PTI (FILE PHOTO)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि हम कोरोना वायरस और हमारी सरकार के खिलाफ हो रही साजिश दोनों से एकसाथ लड़ रहे हैं और बंगाल इन दोनों के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहेगा। ममता बनर्जी ने कहा- वास्तव में यह बुरा लगता है जब हम COVID19 और अम्फान तूफान से हुई तबाही के खिलाफ लड़ रहे हैं और जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं, उसी समय में कुछ राजनीतिक दल हमारे खिलाफ साजिश कर हमें हटाने में लगे हुए हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि पीएम मोदी को दिल्ली से हटा दिया जाए।
ममता बनर्जी ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह राजनीति में उलझने का समय है? पिछले तीन महीनों से वे कहां थे? हम जमीन पर काम कर रहे थे। बंगाल COVID और साजिश दोनों के खिलाफ जीतेगा।
Is this the time for engaging in politics? Where were they for the last three months? We were working on the ground. Bengal will win against both COVID and the conspiracy: West Bengal CM Mamata Banerjee
(2/2) https://t.co/PzHB7oJW0q— ANI (@ANI) June 5, 2020