हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद करेगी योगी सरकार


Image Source : FILE
लखनऊ. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए भारतीय सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को यूपी की योगी सरकार ने 50 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी को 40 लाख और उनकी मां को 10 लाख रुपये की मदद देगी।
Chief Minister Yogi Adityanath has directed to provide Rs 50 lakhs as compensation to next of kin of Colonel Ashutosh Sharma who lost his life in Handwara (J&K) encounter & govt job to one of his family members: Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi pic.twitter.com/HUUam1s4hy
— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2020
हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि दी
हंदवाड़ा के शहीदों को पीएम नरेंद्र मोदी ने नमन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनके पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनके पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने पूरे लगन से देश की सेवा की और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अथक कार्य किए। उनके परिजन और दोस्तों से सहानुभूति प्रकट करता हूं।’’
आपको बता दें कि उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में हुई मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल और मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
With inputs from Bhasha