Sports
स्ट्राइकर मोरिसियो के साथ ओडिशा एफसी ने किया करार

रियो डि जनेरियो में जन्में मोरिसियो ब्राजील अंडर-20 टीम के सदस्य भी रहे और उस टीम की तरफ से खेले जिसमें फिलिप कोटिन्हो, केसमिरो,ऑस्कर, फेलिप एंडरसन, फर्मिनो और नेमार जैसे खिलाड़ी शामिल थे।