स्कूलों को महाराष्ट्र सरकार की हिदायत, लॉकडाउन में फीस के लिए दवाब बनाया तो होगी सख्त कार्रवाई


Image Source : @TWITTER
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद स्कूल फीस जमा करने की मांग करने वाले स्कूलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन में अभिभावकों से फीस के लिए दबाव बनाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि, सरकार के आदेश के बावजूद भी कुछ स्कूल अभिभावकों पर फीस भरने के लिए दबाव डाल रहें हैं। सरकार ने अब नया सर्कुलर जारी कर राज्य के सभी स्कूलों और शिक्षा संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी अभिभावक पर फीस जमा करने के लिए जबरदस्ती ना की जाए। लॉकडाउन के खत्म होने के बाद फीस जमा किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।
बता दें कि, स्कूलों में लॉकडाउन के दौरान फीस वसूलने को लेकर महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहले ही कहा था कि अगर स्कूल लॉकडाउन के दौरान फीस की मांग करते हैं तो अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं।