Entertainment

सोनू सूद के फैन ने हाथ में बनवाया चेहरे और नाम का टैटू, एक्टर ने दिया यूं रिएक्शन

सोनू सूद
Image Source : INSTAGRAM/MANAV.MANGLANI/SONU_SOOD

फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं हैं। उन्होंने लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की बहुत मदद की है। लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए बस, ट्रेन और फ्लाइट का इंतजाम किया है।   सोनू सूद के लोगों के मसीहा बन गए हैं। एक्टर के फैन ने उनके चेहरे और नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोनू सूद ने बताया है कि उनके एक शुभम नाम के फैन ने अपने हाथ पर सोनू के चेहरे का टैटू बनवाया है। वीडियो में सोनू कहते हैं मैं इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर हूं। यहां पर बहुत मजा आ रहा है। फिर वह अपने फैन शुभम को बुलाते हैं। शुभम अपने हाथ पर बने टैटू दिखाते हैं। इस पर सोनू कहते हैं आपने ऐसा क्यों किया शुभम। ऐसा मत करो मेरे दोस्त। कोई भी ऐसा मत करो। आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन प्लीज ऐसा मत करिए।

सोनू सूद आजादी स्पेशल एपिसोड में इंडियाज बेस्ट डांसर शो में गए थे। शो की एक टीम बिहार की एक महिला के पास गई थी। जिसकी लॉकडाउन में सोनू सूद ने की थी। उस महिला ने अपने बेटे का नाम सोनू चौधरी रखा है। महिला ने वीडियो कॉल पर सोनू सूद से बात की और बताया कि उन्होंने अपने बच्चे के नाम सोनू रखा है साथ ही बच्चे की झलक भी दिखाई। इसे देखकर सोनू सूद काफी इमोशनल हो गए। सोनू ने इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर मलाइका अरोड़ा के साथ मुन्नी बदनाम हुई पर डांस भी किया।

View this post on Instagram

Sonu Sood and Malaika Arora recreate ‘Munni Badnaam Hui’ moment on India’s Best Dancer! Sony Entertainment Television’s popular show India’s Best Dancer is known for its interesting content and power-packed performances presented by its top 10 contestants. These contestants along with their choreographers are reviewed by the terrific trio of judges – Geeta Kapur, Malaika Arora and Terence Lewis. This weekend, India’s Best Dancer will celebrate Azadi special to mark the occasion of Independence Day and welcome Sonu Sood, who has become the messiah of migrants and helped people across the country with his noble gestures. The upcoming episodes will feature various acts by contestants depicting different concepts, which were all lauded by the actor, who even became emotional on seeing some performances. In the upcoming episode, everyone appreciated and saluted Sonu Sood’s kind gestures in difficult times and the actor even shared anecdotes about his journey and experiences in the past four months. The episode promises a plethora of sweet moments, and heart-touching incidents narrated by the actor. On a lighter note, the upcoming episode will see Sonu Sood and Malaika Arora, who have worked together in the past, set the stage on fire with their performance on the chartbuster Munni Badnaam Hui. #malaikaarora #sonusood #sonyliv #sony #sonytv #bestdancer #superdancer #superseupar #indiasbestdancer

A post shared by Page3 Bollywood (@page3bollywood) on

हाल ही में सोनू ने सोशल मीडिया पर लोगों से जरुरतमंद लोगों की मदद करने की बाकि लोगों से अपील की है। सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा, “आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो लोग जरुरमंदों की मदद करने में पूरी तरह सक्षम हैं, वो प्लीज सामने आं और अपने नजदीक के अस्पताल के भर्ती किसी मरीज को गोद लें। कम से कम उनकी दवाओं का खर्च खुद उठाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जाएंगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page