BIG NewsTrending News

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक, 22 दलों के नेता शामिल

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक में 22 दलों के नेता शामिल
Image Source : INDIA TV

नई दिल्ली: कोरोना वायरस लॉकडाउन और उसके बाद उपजे हालात पर चर्चा के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चल रही बैठक में 22 समान विचारधारा वाले दलों के नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक में कांग्रेस की तरफ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एके एंटनी, गुलाम नबी आज़ाद, अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल, अहमद पटेल शामिल हुए हैं।

इसके अलावा एचडी देवेगौड़ा (जेडीएस); ममता बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन (एआईटीसी); शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल (राकांपा); स्टालिन (DMK); उद्धव बाल ठाकरे, संजय राउत (शिवसेना); सीताराम येचुरी (CPI-M); हेमंत सोरेन (जेएमएम); राजा (सीपीआई); शरद यादव (LJD); डॉ उमर अब्दुल्ला (नेकां); तेजस्वी यादव, मनोज झा (राजद); पीके कुन्हालीकुट्टी (IUML); जयंत चौधरी (RLD); उपेंद्र कुशवाहा (RLSP); बदरुद्दीन अजमल (AIUDF); जीतन राम मांझी (HAM); जोस के मणि (केसी-एम); एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी); राजू शेट्टी (स्वाभिमानी पक्ष); थोल थिरुमावलवन (वीसीके-टीएन); कोंडांडाराम (टीजेएस) इस बैठक में शामिल हैं। 

सोनिया गांधी ने कहा कि लगभग हर बड़े अर्थशास्त्री ने बड़े पैमाने पर राजकोषीय प्रोत्साहन की तत्काल आवश्यकता की सलाह दी थी। लेकिन 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा और अगले 5 दिनों तक वित्त मंत्री की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस एक क्रूर मजाक बन गया। उन्होंने कहा कि लाखों प्रवासी कामगार बच्चों के साथ सैंकड़ों किमी पैदल चल रहे हैं और बिना पैसे, भोजन के बेहाल वे अपने गृह राज्यों तक पहुंचने के लिए बेताब हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page