Bussiness
सैमसंग ने लॉन्च किया वायरलैस चार्जर Trio, एक साथ 3 डिवाइस हो सकेंगी चार्ज

इस चार्जर की मदद से सैमसंग के अलावा दूसरे ब्रैंड के डिवाइस चार्ज किए जा सकेगें। एक अनुमान के मुताबिक नए डिवाइस की कीमत 99 यूरो या करीब 8500 रुपये हो सकती है। कंपनी ने फिलहाल कीमत का ऐलान नहीं किया है।