BIG NewsINDIATrending News
सुशान्त सिंह राजपूत केस में संजय लीला भंसाली को पूछताछ, MNS ने कहा- पुलिस की जांच सही दिशा में


Image Source : MNS
मुंबई: सुशान्त सिंह राजपूत केस में संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए बुलाये जाने की खबर के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वागीश सारस्वत ने कहा है कि अब मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है और भंसाली हो या कोई और बड़ा नाम अगर नेपोटीजम की बात कही भी आये तो पुलिस को सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए और फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भी सताया जा रहा हो या कोई गैंग काम नही दे रही हो तो एमएनएस को कलाकार संपर्क करे, राज ठाकरे की पार्टी हर नेपोटीजम करने वालो को सबक सिखाएगी।