Uncategorized
सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई ने एक्टर की बहन रानी और पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया


Image Source : INSTAGRAM/SUSHANTSINGHRAJPUT
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ईडी और सीबीआई जांच में लगी हुई है। सोमवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और श्रुति मोदी से पूछताछ की। यह पूछताछ लगभग 9 घंटे तल चली है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने भी जांच के साथ स्टेटमेंट रिकॉर्ड करना शुरू कर दिए हैं। सीबीआई ने सुशांत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है। रोजाना इस केस में नया मोड़ आ रहा है।
अब तक ईडी रिया और उनके परिवार, पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, सीए रितेश शाह और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी सुशांत के दोस्त संदीप सिंह से भी पूछताछ करेगी।