सुशांत के परिवार ने जारी की 9 पन्नों की चिट्ठी, लिखा- ‘डेड बॉडी की लगाई गई प्रदर्शनी और अब लगातार मिल रही धमकी’


Image Source : INDIA TV
परिवार की तरफ से जारी चिट्ठी सुशांत की जान को खतरे का भी जिक्र किया गया है। जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए हैं। रिया एंड फैमिली की तरफ से जो तकलीफें मिली हैं, उसे भी बयां किया गया है। ये खुलासा किया है कि चार बहनों और बूढ़े बाप को धमकी मिल रही है। मेहनत करने वालों को अपने गुंडों से मरवा देते हैं। सुरक्षा के नाम पर सैलरी लेने वाले बेशर्मी से घूम रहे हैं।
‘सुशांत ने सुसाइड नहीं किया… मर्डर हुआ’ – सुशांत के परिवार ने जारी की 9 पन्नों की चिट्ठी #SushantSinghRajputDeathCase Follow Live Updates:https://t.co/sxn24IebGi https://t.co/ht1j88N6nK
— India TV (@indiatvnews) August 12, 2020
इस चिट्ठी में सुशांत के पिता ने अपने सभी बच्चों के बारे में लिखा है। के के सिंह ने लिखा कि पहली बेटी में जादू था कोई चुपके से आया और उसे परियों के देश ले गया। दूसरी बेटी ने राष्ट्रीय टीम में क्रिकेट खेला। तीसरे से कानून की पढ़ाई की और चौथी ने फैशन डिजाइनिंग की पढा़ई की। पांचवें सुशांत थे, जो बहुत दुआओं और बहुत सारी हसरतों के साथ परिवार में आए थे।