सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


Image Source : INSTAGRAM
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने तीन लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस में लिखित शिकायत दी है। इन पर दिशा की मौत को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप है। दिशा ने सुशांत की मौत से 6 दिन पहले सुसाइड कर लिया था।
Disha Salian’s father Satish Salian has filed a written complaint against three people for spreading rumours about Disha’s death: Malvani Police Station, Mumbai#SushantSinghRajput‘s former manager Disha Salian was found dead on June 8 in Mumbai
— ANI (@ANI) August 14, 2020
आपको बता दें, दिशा सालियान सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। दिशा ने 8 जून को फ्लैट से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। दिशा की मौत से सुशांत बहुत दुखी और परेशान थे। इसके बाद सुशांत ने भी 14 जून को सुसाइड कर लिया था। ऐसे में फैंस दिशा और सुशांत की मौत को जोड़कर कई सवाल पूछ रहे हैं।
दिशा सालियान की मौत को लेकर हाल ही में मुंबई पुलिस ने दावा किया था। मुंबई पुलिस सुत्रों के मुताबिक, दिशा सालियान के दो प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स वर्क आउट नहीं हो पाए थे, जिसकी वजह से उसे करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के फेल हो जाने की वजह से जो बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ था और पहले की तरह काम ना मिलने की वजह से वह बहुत परेशान थी और डिप्रेशन में भी थीं।
घटना के दिन मालवणी के घर में मौजूद दिशा के करीबी दोस्तों ने भी इस बात की पुष्टि की हैं की दिशा काफी परेशान रहती थी, लेकिन हमने अब लोगों से भी मदद मांगी हैं कि अगर किसी के पास कोई अन्य जानकारी हो तो साझा करें। साथ ही दिशा के परिवार की शिकायत के बाद दिशा को लेकर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों को हमने ट्रैक करना शुरु कर दिया है।